मस्ती पड़ी भारी, लड़के ने चाटी सॉस की बोतल, वीडियो वायरल होने पर रेस्टोरेंट ने ठोका करोड़ों का जुर्माना! जानिए पूरी घटना
लड़के ने मांगी माफी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बच्चो की कुछ हरकतें ऐसी होती है जो हमें बिल्कुल पसंद नहीं आती लेकिन फिर भी हम उन्हें उनका बचपना समझकर माइंड नहीं करते हैं। अक्सर देखा गया है कि बच्चे किसी भी चीज को अपने मुंह में डाल लेते हैं। उनकी इस आदत को छुड़ाने के लिए उनके परिजन उन्हें बहुत बार मना भी करतें है हालांकि इस बात को कोई ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता है। लेकिन बच्चों ये हरकतें कई बार बहुत भारी पड़ जाती हैं। जापान में एक लड़के की ऐसी ही हरकत के कारण कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर आप कभी भी अपने बच्चों को घर में रखी बोतल में मुंह नहीं लगाने देंगे।
रेस्टोरेंट में की गई ये हरकत
जापान की मशहुर डिश सुशी में एक्सपर्टीड रखने वाले एक रेस्टोरेंट 'अकिंडो सुशिरो' में एक टीनएजर लड़का अपने दोस्त के साथ कुछ खाने पीने के लिए गया था। वहां उसने मस्ती-मस्ती में वहां रखी सोया सॉस की बोतल और चाय के कप को चाट लिया। इसके बाद उसने उसी थूक लगे हाथ से सुशी ला रही बेल्ट को जानबूझकर हाथ लगा दिया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने उसकी इस हरकत का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते-देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
सुशी कंपनी ने लिया सख्त एक्शन
इसी साल जनवरी मे घटी इस घटना के इस वीडियो पर जब सुशी कंपनी की नजर पड़ी तो उसने इसपर संज्ञान लिया। कंपनी ने इसे सुशी टेररिज्म का नाम दिया। साथ ही कंपनी के रेस्टोरेंट चेन ने लड़के पर 4 करोड़ का जुर्माना ठोक दिया। कंपनी के मुताबिक लड़के की इस हरकत से उनका बिजनेस प्रभावित हो रहा है। वहीं भारी भरकम जुर्माना लगने के बाद लड़के ने अपनी गलती मानते हुए कंपनी से माफी मांगी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के के वकील मामले को सुलझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।